Menu
Amrit Mahotsav Logo
International Year of Cooperatives Logo

कार्य आवंटन

कार्य आवंटन

औषधि विभाग को आबंटित कार्य

इस विभाग को औषध उद्योग की नीति, योजना, विकास की जिम्मेदारी और विनियमन  सौंपा गया है।

  1. अन्य विभागों को विशेष रूप से आवंटित औषध और औषध निर्माण को छोड़कर
  2. औषध निर्माण विषय से संबंधित क्षेत्रों में बुनियादी, अनुप्रयुक्‍त और अन्‍य अनुसंधान का संवर्धन और समन्वय।
  3. औषध क्षेत्र के लिए बुनियादी ढांचे, मानव शक्ति और कौशल का  विकास और संबंधित जानकारी का प्रबंधन।
  4. भारत में और विदेशों में उच्च स्‍तरीय अनुसंधान सहित शिक्षा एवं प्रशिक्षण और फैलोशिप के प्रदान करने, औषध क्षेत्र से संबंधित सभी विषयों पर सूचना का आदान प्रदान और तकनीकी मार्गदर्शन।
  5. औषध से संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक – निजी – भागीदारी का संवर्धन।
  6. भारत और विदेशों में संबंधित क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों से संबंधित कार्य सहित औषध अनुसंधान में  अंतर्राष्ट्रीय सहयोग।
  7. इस विभाग को सौंपे गए विषयों से संबंधित क्षेत्रों में केन्द्र और राज्य सरकारों के अधीनस्‍थ संगठनों और संस्थाओं के बीच समन्वय सहित अंतर-क्षेत्रीय समन्वय।
  8. औषध क्षेत्र में राष्ट्रीय खतरों से निपटने के लिए तकनीकी सहायता।
  9. मूल्य नियंत्रण / निगरानी के संबंधित कार्यों सहित राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण से संबंधित  सभी मामले।
  10. औषधीय शिक्षा और अनुसंधान के राष्ट्रीय संस्थानों से संबंधित  सभी मामले।
  11. विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी उद्योगों की योजना, विकास और नियंत्रण  और उनकी सहायता।
  12. बंगाल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड।
  13. हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड।
  14. इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड।
  15. कर्नाटक एंटीबायोटिक्स और फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड।
  16. राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड।